राजनीति
जेठानी ने जेठा में तो देवरानी ने भद्रीपाली में मिलकर लहराया सरपंची का परचम,

सक्ती,:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत सक्ती जिले के ग्राम जेठा से सुशीला मनोज चंद्रा एवं ग्राम भद्रीपाली पंचायत से नूतन गणेश चंद्रा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है दोनों देवरानी और जेठानी है एक ही परिवार से दोनों महिलाओं ने ग्राम जेठा और ग्राम भद्रीपाली से जीत दर्ज की है। ग्राम की सभी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर उसका निराकरण करने का प्रयास करेंगे।साथ ही ग्राम के विकाश के लिए सबकी सलाह से आगे का कार्य करेंगे उनकी इस जीत से पूरे गांव में हर्ष का माहौल है,अपनी इस जीत का पूरा श्रेय समस्त ग्रामवासियों को देते हुए आभार प्रकट किया है।


