राजनीति
ग्राम टेमर के नवनिर्वाचित सरपंच बने चन्द्र कुमार सोनी





सकती । जिला मुख्यालय सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमर से चन्द्र कुमार सोनी सरपंच निर्वाचित हुए है ।अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर लगभग 600 से ऊपर वोट से प्रचंड जीत हासिल की है । नवनिर्वाचित सरपंच चन्द्र कुमार सोनी ने जीत का श्रेय ग्रामीणजनों तथा अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए उनका दिल से आभार व्यक्त किया है,नवनिर्वाचित टेमर सरपंच चन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि ग्राम के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे और मूलभूत समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करेंगे । इस अवसर पर उनके सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों एवं परिवारजनों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर ,माला पहनाकर ,गुलाल लगाकर ,मिठाई खिलाकर ,पटाखे फोड़ विजय जुलुश निकालकर बधाई और शुभकामनाएं दी है ।