जनसेवक श्यामू भैया नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए आज भरेंगे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन

सक्ती 28 जनवरी….आज नामांकन के आखिरी दिन सभी पार्टी के प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे इसी कड़ी में आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल 10.30 बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन महामाया मंदिर से आशीर्वाद लेकर अपने समर्थकों नगर का विकाश चाहने वाले जनता के साथ में भरेंगे।आपको बता दे कि श्याम सुंदर अग्रवाल पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष और उनकी धर्मपत्नी नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष बन चुकी है और लगातार नगर की सेवा करते हुए नगर में मददगार और जनसेवक के रूप में उनकी पहचान होती है । हर वर्ग हर समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने वाले श्याम सुंदर अग्रवाल के मैदान में आने से अब सक्ती नगर पालिका का चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है।भाजपा से युवा नेता चिराग अग्रवाल,कांग्रेस से रीना गेवाड़ीन और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्याम सुंदर अग्रवाल मैदान पर नजर आ रहे है नगर पालिका का चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है अब देखना यह होगा कि जनता किसके साथ जाती है और किसके सर पर नगर पालिका का सरताज पहनाती है।
