भाजपा में शुरू हुआ बगावत का स्वर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष को सभी भाजपा के सभी पदों से मुक्त करने लिखा पत्र , वरिष्ठ भाजपा नेता खिलावन साहू, कृष्णकांत चंद्रा,गुरुपाल सिंह भल्ला पर नगरीय निकाय अध्यक्ष टिकट हेतु लगाए लेन देन के आरोप



प्रति,
विषय :-महोदय,
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टीजिला-सक्ती (छ. ग.)
भाजपा के प्रमुख पदों से इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करे
विषयांतर्गत विदित हो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हो रहे है,जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा मंडल जिला स्तर पर राय बनाकर विचार विमर्श किया जा रहा है। जिसमें सक्ती जिले से – 1. चिराग अग्रवाल 2, गोविंद देवांगन 3. संजय रामचन्द्र ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका सक्ती, पूर्व सदस्यजिला पचायत), 4. विकास अग्रवाल (दल्हन) का नाम जिले से संभाग के लिए भेजा गया, जिसमें ना तो वरिष्ठता का ध्यान रखा गया न ही कोई अनभव पुर ध्यान दिया गया। विकास अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी मेंन कभी आये है न कभी सक्रिय सदस्य है न कभी विधानसभा लोकसभा चुनाव में सक्रियता से भाग लिये है।उसके बावजूद विकास अग्रवाल (दुल्हन) का नाम जोड़कर समीक्षा किया जाना हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। जन चर्चा का विषय है कि जिन्होने भी विकास अग्रवाल का नाम लिया उन्होने भारी भरकम लेनदेन कर भारतीय जनता पार्टी को क्षति पहुँचाने की कोशिश की। जिससे मेरे मन को बहुत ठेस पहुँची है। और में अंदर से हताहत हूँ पूरे घटनाक्रम में गुरुपाल भल्ला जिला प्रभारी, कृष्णकांत चन्द्रा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सक्ती, खिलावन साह पूर्व विधायक सक्ती का हाथ है। जिनके कारण हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में सक्ती जिले की तीनो विधानसभा सीट भाजपा हारी उसके बावजूद लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कृष्णकांतचन्द्रा को लोकसभा संयोजक, खिलावन साह को सहसंयोजक, गुरूपाल भल्ला को लोकसभा सहप्रभारी बनाकर ताजपोशी की गई। इस जिले में भाजपा को ये तीनो, लगातार कमजोर करने में लगे हुए है। बावजूद प्रदेश इन तीनो को जिले की प्रमुख निर्णयों में राय सुमारी के लिए रखती है, जिसके कारण मैं मन से हतप्रभ हूँ। वर्तमानमें नगर पालिका सक्ती के लिए चिराग अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया जबकि चिराग अग्रवाल, युवा है परंतु उम्र दराज में बहुत छोटे है आज तक उन्होने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है और हमारे पास समय बहुत कम है मात्र 15 दिन में नगर पालिका अध्यक्ष के लिए तैयारी कर पाना संभव नहीं है चूंकि 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका में अपना अध्यक्ष नहीं बना पाई है। ऐसी परिस्थिति में मेरा सक्रिय रुप से काम करना पार्टी को योगदान देने में मैं अपने आप को अक्षम महसूस कर रहा हूँ।
अतः मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करेंगे।
अतः मैं भारतीय जनता पार्टी के मेरे प्रमुख पदों (जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) तथा अन्यभाजपा पदों से इस्तीफा देना चाहता हूँ। महोदय से अनुरोध है कि मैं हिन्दुत्ववादी, राष्ट्वादी, विचारधारा के कारण मेरा लगाव हमेशा भाजपा से है और रहेगा। आज तक भाजपा द्वारा मुझे दिये गये स्नेह एवं प्रेम के लिए मैं और मेरा परिवार ऋणी रहेंगे, परंतु इस बात का दुख रहेगा कि लगातार 17 वर्षों से निष्ठापूर्वक ईमानदारी से काम करने के बावजूद मुझे यह महसूस होता है कि पूे प्रदेश में मेरे जैसे कार्यकर्ता को साथ लेकर चलने वाला कोई भी नेता या व्यक्ति को मैं अपने साथ खड़ा नही पाता हँ, चूंकि मेरी पारिवारिक पृष्ठ भूमि राजनैतिक नहींहै और वर्तमान की राजनीति नेता आधारित हैं, जिसमें मैं अपने आप को अक्षम महसूस पा रहा हूँ। अतः मैं सक्रिय राजनीति से दूर रह कर घर परिवार एवं नगर व राष्ट्रहित के कार्य करना चाहता हूँ।