छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय चुनाव शुरू हुई नामांकन प्रकिया 22 जनवरी से 28 जनवरी नामांकन भरने की है अंतिम तिथि, नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु आज 23 जनवरी को एक आवेदन श्याम सुंदर अग्रवाल ने एवं पार्षद पद के लिए  11 लोगों ने टोटल 12 लोगो ने नामांकन फॉर्म खरीदा

नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु नामांकन फॉर्म लिया श्याम सुंदर अग्रवाल ने

नगरीय निकाय चुनाव शुरू हुई नामाकन की प्रक्रिया, 28 जनवरी अंतिम तिथि

नगर पालिका चुनाव को देखते हुए 23 जनवरी को पार्षद पद के लिए 1 अम्यर्थि एवं पार्षद पद के लिए 11 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरुण सोम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन 23 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र लिया गया और पार्षद पद के लिए बार्ड क्रमांक 02,08,09,07,11,15,16,17,13,18,01,के लिए एक एक आवेदन संहित कुल12 अभ्यरथियों ने नामांकन पत्र खरीदा है।

नगरीय निकाय चुनाव करीब आते ही सभी पार्टियों में हलचल बढ़ गई है। जिला निवाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती में नगर पालिका अध्यक्ष और 18 वाडों के पार्षद पद के चुनाव के लिए आवेदन लिया और एक नामांकन आज स्वाति (दीपक) अग्रवाल ने भरा है।

रिटनिंग ऑफिसर अरुण सोम और नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है, जो पूरी चुनाव प्रक्रया को संपादित कराएंगे। 23 जनवरी की सुबह10.30 से 3 बजे तक तहसील कार्यालय सक्ती में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए नामांकन

दाखिल कराना प्रारंभ हुआ,जिसमें दूसरे दिन 12 लोगों ने अध्यक्ष एवं पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28जनवरी है। 29 जनवरी को सभी नामांकन की जांच की जाएगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31जनवरी है। 31 जनवरी को ही चुनाव चिह्न का आवंटन होगा,

जिसके बाद 11 फरवरी को मतदान होगा। 15 फरवरी को मतगणना होगी, जिसके बाद नगरपालिका सक्ती में नई परिषद का गठन होगा। सक्ती अध्यक्ष पद के लिए कांगेस से दो नाम और भाजपा से अध्यक्ष पद के दावेदारों में केवल एक नाम  आज जोरो से नगर में चल रहा हैं।

Related Articles

Leave a Reply