छत्तीसगढ़

3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा निभाया भाजपा सरकार ने : अनूप अग्रवाल

  • धान उपार्जन केंद्र सक्ती में छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुई धान खरीदी

  • जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव एव मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद

सक्ती। धान उपार्जन केंद्र सक्ती में जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव एव मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में धान खरीदी का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनूप अग्रवाल ने कहा कि राज्य मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने वादा को पूरा करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी कर रही है। खरीदी केंद्र में किसानों को कोई परेशानी न हो एवं किसानों को धान बिक्री के बाद समय पर भुगतान हो इसकी व्यवस्था बनाई गई हैं। किसान अपने ऑनलाइन टोकन मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं।

सरपंच कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि खरीदी केंद्र में किसानों के लिए छाया एव पानी की व्यवस्था की गई है, साथ ही धान की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक धनीराम साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर मीनाक्षी यादव, चारों ग्राम पंचायतों के सरपंच, सोसायटी के कर्मचारी, किसान एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles