छत्तीसगढ़

सांइस ओलंपियाड फाऊंडेशन (SOF) के तहत अंतराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 23 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल एवं 3 विद्यार्थी इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में प्रथम स्तर उत्तीर्ण कर द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए चयनित हुए है।

सक्ती:साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन (SOF) के तहत अंतराष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 23 विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल एवं 3 विद्यार्थी इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड में प्रथम स्तर उत्तीर्ण कर द्वितीय स्तर परीक्षा के लिए चयनित हुए है। जिसमें राज यादव, माही पटेल, कुलदीप साहू, आगामी 9 फरवरी को द्वितीय स्तर परीक्षा में शामिल होंगे तथा NSO में गोल्ड मेडल हासिल करने वालों में भूमिका साहू, अर्थ देवांगन, यशस्वी सिदार, नैंसी भारती व IMO में माही पटेल, कुलदीप साहू, लावण्या चंद्रा,चहक मुरेंद्र, प्राची राज सिदार, वानी साहू, पवन कुमार चंद्रा, अभिजीत भारती, छाया सोनवानी,पूर्वी खूंटे, भूमिका साहू, लेखा अजगल्ले, साक्षी खूंटे और IEO में निधि देवांगन, राज यादव, आयुष गबेल इस सभी विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा द्वारा सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्राचार्य बी. डी. मेहेर ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply