सक्ती। जिले की पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में संचालित जुए, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए जारी किए गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा कार्रवाई करते हुए 18 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो ग्रामीणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
डभरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बडेकटेकोनी का नंदकुमार टण्डन अपने घर के सामने खण्डहर मकान में एवं दुबे टण्डन अपने घर के पास अवैध रूप से विक्री करने हेतु भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब का अवैध भण्डारण कर रखा है। सूचना के आधार पर डभरा पुलिस ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और मिले कमांड के आधार पर अलग- अलग दो जगहो पर जाकर छापा मारा।
इस कार्रवाई के दौरान नंदकुमार टण्डन उर्फ खनर टंण्डन पिता भूरवा टंण्डन उम्र 55 वर्ष साकिन बडे कटेकोनी के कब्जे से 10 लीटर एवं दुबे टण्डन पिता पंडित राम टंण्डन उम्र 32 वर्ष साकिन बडे कटेकोनी के कब्जे से 09 लीटर जुमला 19 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त कर दोनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 398, 399/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर उन्हें गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में उनि. सी.एम. मालाकार प्र.आर. रमेश चन्द्रा, आर. मानसिंह कुर्रे, एकेश्वर चन्द्रा, उप्तार सिंह सिदार, म.आर. सविता भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।