छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल में 14 नवम्बर को बाल आनंद मेला का होगा आयोजन

बाल दिवस पर बच्चों के लिए होंगी विविध सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियाँ

सक्ति। स्टेशन रोड स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती में 14 नवम्बर (बाल दिवस) के अवसर पर बाल आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रखा गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी सक्ती जिला अध्यक्ष श्री टिकेश्वर गबेल शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल करेंगे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय रामचंद्र, विद्वान पंडित पंकज उमरलिया तथा पंडित अभिषेक शर्मा उपस्थित रहेंगे।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने बताया कि बाल आनंद मेला में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विज्ञान प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएँ, फूड स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह का माहौल है।

Related Articles

Leave a Reply