
डॉक्टर्स डे पर सक्ती नगर में “स्वास्थ्य योद्धाओं” का सम्मान, समाजसेवी विकास अग्रवाल विक्कू ने किया सभी चिकित्सकों का अभिनंदन
सक्ति, 1 जुलाई 2025 —
डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े समर्पित और सेवा भाव से कार्यरत डॉक्टरों का सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम सक्ती नगर के जाने-माने समाजसेवी एवं दुल्हन साड़ी, सक्ती के संचालक विकास अग्रवाल विक्कू द्वारा आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों जैसे डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. मुकेश देवांगन, माधव केयर, डॉ. इमरान खान, स्पर्श हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल, गोमती हॉस्पिटल सहित सरकारी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।
विकास अग्रवाल विक्कू ने कहा कि —
> “डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का महान धर्म है। कोरोना काल हो या सामान्य दिनचर्या — डॉक्टर हमेशा हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। आज का दिन उन्हें सम्मानित कर धन्यवाद देने का सबसे उचित अवसर है।”
डॉक्टरों ने भी इस सम्मान को पाकर हर्ष जताया और कहा कि समाज से मिला यह प्रेम और विश्वास उन्हें और अधिक सेवा के लिए प्रेरित करता है।
कार्यक्रम में नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों, मरीजों और समाजसेवियों ने भी भाग लिया और सभी ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश गया कि समाज में डॉक्टरों का सम्मान और उनका योगदान हमेशा सर्वोपरि है, और ऐसे प्रयास उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।






