छत्तीसगढ़

राजमहल बना रणभूमि: तलवार-चाकू-कारतूस से गूंजा सक्ती, रानी के कक्ष में घुसे हमलावर, तोड़फोड़ और हमला!

🔴 राजमहल बना रणभूमि: तलवार-चाकू-कारतूस से गूंजा सक्ती, रानी के कक्ष में घुसे हमलावर, तोड़फोड़ और हमला!

सक्ति, 25 जून 2025 — सक्ती के ऐतिहासिक राजमहल में बुधवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब महल के भीतर खूनी संघर्ष छिड़ गया। सूत्रों के अनुसार, संपत्ति और रियासत की आंतरिक खींचतान ने हिंसक रूप ले लिया और बाहर से बुलाए गए असामाजिक तत्वों ने महल में घुसकर हमला कर दिया। हमले में तलवार, चाकू, डंडे का बेरोकटोक इस्तेमाल हुआ और मौके से बंदूक के खाली कारतूस भी मिले हैं, जिससे मामले की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

रानी शिल्पा सिंह पर सीधा हमला

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हमलावरों ने रानी शिल्पा सिंह के निजी कक्ष में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि उनके साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी की। यह हमला न सिर्फ एक रियासत की प्रतिष्ठा पर हमला है, बल्कि महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। रानी को तत्काल मेडिकल सुविधा दी गई, लेकिन उनकी हालत को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मौके से मिले हथियार और कारतूस

घटनास्थल पर तलवारें, लाठियां और खाली कारतूस मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि हमलावर सुनियोजित तरीके से पूरी तैयारी के साथ आए थे। राजमहल जैसे संवेदनशील स्थान में इस तरह के हथियारों का पहुंचना प्रशासनिक सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।

जनता में भारी आक्रोश, महल के बाहर प्रदर्शन

इस भयावह घटना के बाद नगर में भारी तनाव व्याप्त हो गया है। आक्रोशित लोगों ने महल के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता तो कानून व्यवस्था पर से उनका विश्वास पूरी तरह उठ जाएगा।

पुलिस जांच शुरू, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी बड़ी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।




नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल का सख्त संदेश

नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा—

> “जैसे ही मुझे सूचना मिली कि राजा महल क्षेत्र में मारपीट और हथियारों का प्रयोग हो रहा है, मैं तत्काल मौके पर पहुंचा। यह स्पष्ट कर दिया गया कि यह महल का आंतरिक मामला हो सकता है, लेकिन नगर की शांति से कोई समझौता नहीं होगा। गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।”



उन्होंने यह भी कहा कि नगर की शांति और सौहार्द उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।




👉 अब पूरा नगर प्रशासन से यही उम्मीद कर रहा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।

Related Articles

Leave a Reply