सक्ती. सक्ती नगर में 1 जनवरी को स्वर्गीय सावित्री देवी के 12 वाले दिन मारवाड़ी समाज के द्वारा मृत्यु भोज बंद होने की वजह से उक्त परिवार ने लगभग 150 पंडितों को बैठकर भोजन प्रसाद करवाया और बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्हें दक्षिणा के रूप में डबल बेड का कंबल दिया गया.
बता दे कि हमेशा से ही धर्म कर्म के काम में आगे रहने वाले स्वर्गीय सावित्री देवी के पुत्र पवन अग्रवाल हिंद एनर्जी(बिलासपुर) सतीश अग्रवाल (श्रद्धा कंट्रक्शन) बिलासपुर निवासी सक्ती ने अपनी माता जी की स्मृति में उनकी शांति के लिए यह बहुत ही पुण्य का काम किया है जिसकी नगर में सभी के द्वारा मुखारविंद से उनके इस सराहनीय कार्य की तारीफ की जा रही है.