राष्ट्रीय

सीमा हैदर को झटके पर झटका, पाकिस्तान में बैठा पहला पति बढ़ा रहा मुश्किलें; अब नोएडा DM से की 3 डिमांड

तीन करोड़ के नोटिस के बाद सीमा हैदर को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने नोएडा के जिलाधिकारी और एसपी से एक शिकायत की है। शिकायत में वकील ने तीन चीजों की डिमांड की है। इससे पहले वकील ने सीमा, उसके आशिक सचिन और उसका केस लड़ रहे एपी सिंह को कुल 11 करोड़ का नोटिस भेजा था।

दरअसल, गुलाम हैदर अपने चारों बच्चों की कस्टडी पाने के लिए कानूनी मदद ले रहा है। उसका केस वकील मोमिन मलिक लड़ रहे हैं। ‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मोमिन ने अपनी शिकायत में तीन मांगे रखी हैं। पहला, उन्होंने आरोप लगाया है कि सीमा हैदर गलत ढंग से अपना प्रचार कर रही है। वह बगैर किसी परमिशन के प्रोग्राम कर रही है। ऐसे में उसके प्रोग्राम के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। यानी वकील की पहली मांग यह है कि सीमा से जुड़ी चीजें मीडिया में प्रसारित न की जाएं।

मुलाकात पर भी पाबंदी
वकील की दूसरी मांग यह है कि सीमा और उसके वकील एपी सिंह को मुलाकात करने की परमिशन केवल कोर्ट परिसर में दी जाए। वहीं तीसरी मांग यह है कि सीमा किसी भी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात नहीं कर सकती है। वकील मोमिन ने बताया कि सीमा का मामले देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इससे पहले वह यह भी दावा कर चुके हैं कि सीमा को कम से कम 5 साल की जेल की सजा होगी।

Related Articles