सक्ती। समीपस्थ ग्राम डोड़की में अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन आगामी 1 नवंबर से किया जा रहा है। लगातार 12 वें वर्ष यह आयोजन हिंदू समाज के द्वारा किया जाएगा। जगदीश प्रसाद गबेल ने बताया कि कथा प्रारंभ 1 नवंबर से होगी। वहीं सहस्त्रधारा 10 नवंबर को होगी।
इस अवसर पर आयोजित मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। जिसका फायनल 10 नवंबर को रात 8 बजे होगा। इसमें प्रथम इनाम 9 हजार दिया जाएगा। कथा वाचन आचार्य बरपाली कोरबा वाले विजय कुमार पाण्डेय होंगे। वहीं सहयोगी आचार्य हजारी लाल पाण्डेय राधापुर चंद्रपुर वाले होंगे। समस्त ग्रामवासियों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अखण्ड नवधा रामायण में शामिल होने की अपील की गई है।