Monday, December 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़सर्व हिंदू समाज की हुई बैठक : 22 जनवरी को शहर होगा...

सर्व हिंदू समाज की हुई बैठक : 22 जनवरी को शहर होगा राममय, भव्य धार्मिक कार्यक्रमों और उत्सवों का होगा आयोजन

राम मंदिर में की जाएगी भव्य सजावट, भजन संध्या व भण्डारे का भी होगा आयोजन, 1000 आकाशीय दीप करेंगे प्रभु श्रीराम का चरण वंदन, शहर के सभी गली-मोहल्ले होंगे भगवामय, झण्डे-तोरण से सजेंगे नगर के द्वार, घरों में दीप जलाने, झालर लगाने और भव्य दीवाली मनाने की अपील

सक्ती। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में सर्व हिंदू समाज के द्वारा आज एक बैठक आयोजित कर सक्ती नगर में भी भव्य उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन राम मंदिर में भजन संध्या, भण्डारा समेत भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जनवरी से 24 घंटे का अखंड रामायण जाप होगा जिसकी जिम्मेदारी आनंद अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल सभा सक्ती) को दी गई है। 22 जनवरी को सुबह 9 बजे स्टेशन से 500 मोटरसाइकिल के साथ पूरा नगर भ्रमण किया जाएगा, जिसमे सभी घरों से एक व्यक्ति को उपस्थित रहने की समिति के द्वारा अपील की गई है। राम मंदिर में 12.28 मिनट में महाआरती होगी प्रसाद वितरण होगा और पूरे राम मंदिर को भव्यता के साथ सजाया जाएगा जिसकी जवाबदारी चिराग अग्रवाल(लल्ली)एवम उनकी टीम को दी गई…उसके बाद महाभोग लगेगा भंडारा होगा जिसकी जवाबदारी मुकेश अग्रवाल(श्री जी ग्रुप) अजय अग्रवाल(अज्जू) हरीश (कालू) कल्लू (लोहा)विजय अग्रवाल एवम साथियों को दी गई।

सर्व हिंदू समाज की बैठक में 22 जनवरी को सक्ती नगर में भव्य उत्सव मनाने का लिया गया निर्णय

सर्व हिंदू समाज की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शाम 6 से 10 बजे तक नगर के हृदय स्थल कचहरी चौक में भजन संध्या एवं भंडारे की व्यवस्था की गई है जिसकी समस्त जवाबदारी श्याम सुंदर अग्रवाल (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष )एवं समस्त ग्रुप को दी गई है…चंद्रपुर सेवा समिती,महाकाल सेवा समिति, गौ सेवा समिती, के द्वारा पूरे नगर में 1000 पैराशूट आकाश दीप एक साथ 7 बजे आकाश में उड़ाने की जिम्मेदारी ली है। युवा भाजपा नेता गोविंद देवांगन के द्वारा अपना सुझाव रखते हुए पूरे नगर को वार्ड 1 से लेकर वार्ड 18 तक सभी गली मोहल्ले को भगवामय करते हुए झंडे तोरण से सजाने की बात रखी जिस बात का सभी ने तालियों के साथ सम्मान किया जिसकी व्यवस्था भी समिती के द्वारा बैठक में निर्णय लिया जिसके सहयोग के लिए चीनू अग्रवाल (6260112177) से संपर्क कर तन मन धन से सभी नगरवासियों को अपना सहयोग करने की अपील की गई है ।

इस कार्य के लिए गौतम शर्मा (समाजसेवी फ्रेंड जोन) के द्वारा 10000 रुपए एवं 5000 रुपए गोविंद देवांगन के द्वारा देने की घोषणा की गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामवतार अग्रवाल के द्वारा सभी लोगो से अपने घरों में दीप जलाने झालर लगवाने की अपील की गई है। जैसे हम हर साल दीपावली मनाते है वैसे ही यह मौका 500 साल बाद हमें मिल रहा है इसको पूर्ण भव्यता के साथ मनाने और सभी लोगों से सर्व हिन्दू समाज द्वारा किए जा रहे विविध कार्यक्रमों व धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर सहयोग करने और जिम्मेदारी निभाने की अपील भी की गई। बैठक की समाप्ति से पूर्व एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बैठक को सफल बनाने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, राम मंदिर के पुजारी राधेश्याम शर्मा, रामवतार अग्रवाल, कन्हैया गोयल, आनंद अग्रवाल (अग्रवाल सभा अध्यक्ष), ऋषि गोयल, श्यामसुंदर (कोर्ट साहब), अमर अग्रवाल (गिरिराज), नवल अग्रवाल, पिंकू (दुल्हन), अमन डालमिया, महावीर (जित्तू), अमित जिंदल (कालू), आदित्य अग्रवाल (राजा), गोपाल अग्रवाल, कमल अग्रवाल (खुशबू गारमेंट), पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष चुहड़मल जसवानी, राजू दरयानी,सरदार महेंद्र सिंह सलूजा, सुनील कृपलानी, मुकेश अग्रवाल (श्री जी ग्रुप) अमर अग्रवाल (एम.आर फाइनेंस) चितरंजन पटेल रोशन देवांगन,सुभाष देवांगन,गौतम शर्मा,चीनू अग्रवाल विजय अग्रवाल,कल्लू लोहा, हरीश (कालू) चिराग अग्रवाल(लल्ली) लाला अग्रवाल राहुल अग्रवाल, सोनू महाकाल हिमाशु सिंघल,विपुल अग्रवाल,अमित, मनीष(श्री जी ग्रुप) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments