*समाचार*
*मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंप का किया निरीक्षण*
*सभी को आवश्यकता अनुरूप समुचित मात्रा में पेट्रोल डीजल देने के दिए निर्देश*
सक्ती,02 जनवरी 2024/ हीट एंड रन के नए कानून के फलस्वरूप ट्रक चालकों के हड़ताल के मद्देनजर हड़ताल के दौरान आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे के द्वारा कंचनपुर स्थित पेट्रोल पंप और अन्य पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। जिले में कही पर भी पेट्रोल डीजल के लिए विवाद की स्थिति ना हो इसके लिए कलेक्टर और एसपी ने पेट्रोल पंपों में जाकर निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने सभी को आवश्यकता अनुरूप समुचित मात्रा में पेट्रोल डीजल देने का निर्देश दिया जिससे विवाद की स्थिति या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना बने। साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को पेट्रोल पंप का नियमित निरीक्षण करने व पुलिस कर्मियों को समय समय पर पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्रीमती गायत्री सिंह, खाद्य आधिकारी श्री अमृत कुजूर सहित संबधित आधिकारी-कर्मचारी एवं पेट्रोल पंप के मालिक व कर्मचारी उपस्थित थे।