बाराद्वार. बाराद्वार के श्याम प्रेमियों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर देवी मंदिरों में मत्था टेका और पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना की.
बाराद्वार के श्याम परिवार के सदस्य दर्शन हेतु श्याम मंदिर चंद्रपुर, चंद्रहासिनी मैया चंद्रपुर, नाथल दाई चंद्रपुर, श्याम मंदिर भटली, श्याम मंदिर अर्जुंडाधाम सरायपाली पहुंचे. श्याम परिवार के सदस्यों में दिलीप अग्रवाल, भीम सिंघानिया, नीरज सिंघानिया, मोनू सिंघानिया, प्रदीप अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, संदीप अग्रवाल,विक्की अग्रवाल सहित 25 लोगो ने दर्शन प्राप्त किया. सुबह जलपान की व्यवस्था चंद्रपुर श्याम मंदिर में की गयी थी. दोपहर के भोजन की व्यवस्था सजन अग्रवाल, बरमकेला के द्वारा अग्रसेन भवन में गई थी.