बैठक में छात्रावास-आश्रमों के अधोसंरचना, कार्मिक सम्पदा, निरीक्षण, मरम्मत, ऑनलाईन शिष्यवृत्ति भुगतान सहित अन्य संबंधित विषयों पर हुई चर्चा
सक्ती। नरेन्द्र कुमार दुग्गा (आईएएस) आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर द्वारा 21 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में छात्रावास/आश्रमों के अधोसंरचना, कार्मिक सम्पदा, निरीक्षण, मरम्मत, ऑनलाईन शिष्यवृत्ति भुगतान को अपग्रेड करने के साथ-साथ संस्था में निवासरत् बालक – बालिकाओं की सुरक्षा एवं मनोवैज्ञानिक शिक्षा हेतु कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में आगामी सत्र एवं ग्रीष्मकालीन सत्र में छात्र छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए दिशानिर्देश दिए गए। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रभारी सहायक आयुक्त श्री विश्वास कुमार, मंडल निरीक्षक सक्ती श्री मयंक चंद्रा सहित अन्य अधीक्षक उपस्थित रहे।