Tuesday, December 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़रिहाईशी इलाके में लगातार हो रही चोरियां, गल्ला दुकान के भीतर रखे...

रिहाईशी इलाके में लगातार हो रही चोरियां, गल्ला दुकान के भीतर रखे लाखों की नगदी रकम पार

लोग दहशत में गुजार रहे रात , पुलिस गश्त पर लग रहा सवालिया निशान

सक्ती। सक्ती के रिहाइशी इलाके में इन दिनों कड़ाके की सर्द रात्रि में अज्ञात चोरों के हौसले बुलंदियों को छूने लगे हैं, वहीं पुलिस कुंभकरणीय निद्रा में अब तक लीन है। रिहाइशी इलाके में स्थित एक गल्ला दुकान में अब तक हुई दो से तीन बार तक लाखों की चोरी की घटना और प्रार्थी द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हो चले हैं।

नगर के रिहाईशी इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. कई दुकानों एवं घरों में लगातार चोरियां होनेे से लोग दहशत में रात गुजार रहे हैं। बीती रात्रि में नगर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन मार्ग में स्थित मंगल ट्रेडिंग कंपनी में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर से घुसकर दुकान में रखे नगदी एक लाख रुपए (1,00,000) नगदी रकम को पार कर दिया। दुकान संचालक अनुराग अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मेरी दुकान में दूसरी-तीसरी बार चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि यहां सीसीटीवी कैमरे के तार को रात लगभग 1 बजे काट दिया गया, जिसके बाद की रिकार्डिंग उपलब्ध नहीं है। संभवत: चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए ऐसा किया होगा। इससे पहले भी चोरों द्वारा इसी प्रकार योजना बनाकर दुकान से हजारों रुपये नगदी की चोरी कर ली है।

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बीती रात्रि शाम 6:45 बजे मैं दुकान बंद करके अंदर घर आराम करने चला गया था। 16 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 7 बजे उनके पिता राजकुमार अग्रवाल दुकान खोलने हेतु आए तो उन्होंने पाया कि दुकान का शटर उठा हुआ है एवं दराज से फाइल ऊपर रखी हुई है। दराज में रखे हुए नगद रकम एक लाख रुपए गायब है। उसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसी चंद्रभान शर्मा एवं मानस अग्रवाल को दी एवं तत्काल सक्ती थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे चोर : टीआई विवेक शर्मा 

टीआई विवेक शर्मा ने शक्तिटॉप न्यूज को बताया कि पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए चोरों की धरपकड़ के लिए तलाश तेज कर दी है। गंभीर विवेचना और जांच पड़ताल उपरांत पुलिस को चोरों का सुराग मिल गया है, जल्द ही चोरों को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments