सक्ती। 19वी राष्ट्रीय इंटर डिस्टिक्स जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 7 जनवरी को सक्ती (टेमर) स्थित मिनी स्टेडियम आयोजन किया जावेगा। जिले के 16 वर्ष से कम आयु के एथलेटिक्स खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल ‘सक्तीटॉपन्यूज’ को बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों को रजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, ई-मेल आई डी, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो अनिवार्य रुप से लाना होगा, अन्यथा यूआईडी के अभाव में रजिस्ट्रेशन में परेशानी होगी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत अण्डर 14 बालक/बालिका ट्रीथलान ए.बी.सी. 60 मी. दौड, लम्बी कूद, गोला फेंक, 600 मी. दौड कीड जेवलिन, अण्डर 16 बालक-बालिका टीथलान ए.बी.सी. 60 मी. दौड, 80 मी. हर्डल, 600 मी. दौड, हाई जम्प, लांग जम्प गोला फेंक, जेवलिन थ्रो, अण्डर 16 बालक-बालिका पेंटाथलान 60 मी दौड, 80 मी. हर्डल, लांग जम्प, शॉट पुट 600 मी. दौड का आयोजन किया जाएगा।
विस्तृत जानकारी के लिए जिला एथलेटिक्स के सचिव एन.पी. गोपाल के मो. नं. 7828974201 अथवा संयुक्त सचिव धनेश पटेल से 7803807801 मो. नं. पर संपर्क किया जा सकता है।