सक्ती। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर एवं रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य अवसर पर स्टेशन रोड सक्ती में पराशक्ति ज्योतिष पीठ के महामंडलेश्वर अमृतानंद भरत महराज के सानिध्य में त्रिदिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन 20 से 22 जनवरी तक किया गया है।
कार्यक्रम की श्रृंखला में 20 जनवरी को सुबह 12 बजे से श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ 108 भक्तों के द्वारा शाम 6 बजे तक, शाम 6 बजे से पंचमुखी हनुमान कवच एवं एकमुखी हनुमंत कवच मंत्रोच्चार, श्री हनुमान जी का सिंदूर से अभिषेक, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
दूसरे दिन 21 जनवरी को प्रात: 10 बजे से श्री रामचरितमानस का 24 घंटे अखंड पाठ के उपरांत 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे से श्री अखंड रामायण पाठ समापन एवं हवन पूजन संपन्न होगा। इसी कड़ी में सुबह 10 से 12 बजे तक सुंदरकांड का पाठ एवं तारक मंत्र द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न होगा। दोपहर 1 बजे से पूर्णाहुति, राम दरबार की आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। यहां अयोध्या धाम के राम मंदिर एवं रामलला के लाइन दर्शन एलइडी प्रोजेक्टर द्वारा किया जा सकेगा।