-
22 जनवरी को अयोध्या स्थित मंदिर में होगी श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा
-
ननिहाल से भेजे गए चावल से प्रभु को लगाया जायेगा भोग
सक्ती। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित है। इस आयोजन में प्रभु श्रीराम को लगने वाले भोग के लिए आज रायपुर से 3000 क्विंटल सुगंधित चावल रवाना किया गया। प्रभु श्रीराम के ननिहाल से यह उपहार राइस मिल एसोसियेशन भेज रहा है।.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय,मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी,छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसियेशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,सक्ती जिले से राइस मिलर रवि जिंदल(बंटी)की मौजूदगी में श्री राम मंदिर के समक्ष 11 ट्रकों को झंडी दिखाई। छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल की खुशबू अयोध्या में भी फैलेगी। सक्ती जिले से रायपुर पहुंचे रवि जिंदल(बंटी) ने कहा की ये हमारे लिए गर्व की बात है की आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में छत्तीसगढ़ से 11 ट्रक 3000 क्विंटल चावल अयोध्या जा रहा है।