प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स में बिहार की प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर को ‘कल्चलरल एंबेसडर्स अवार्ड ऑफ इयर’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएम ने खुद ही चुटकी ली और मैथिली से एक गाना गाने के लिए कहा। पीएम ने मजाक में कहा, “आप की कुछ सुना दो। लोग मुझे हर समय सुनते-सुनते बोर हो जाते हैं।” पीएम के इतना ही कहते मैथिली ने कहा- ‘बिल्कुल सर।’
मैथिली ठाकुर के इस जवाब पर पीएम मोदी ने खुद की चुटकी लेते हुए कहा, ‘ओह तो लोग मेरी बात सुनकर बौर हो जाते हैं न?’ इसके बाद मैथिली ठाकुर ने खुद को संभाला और कहा- मैंने गीत सुनाने की बात पर बिल्कुल कहा था। इसके बाद पीएम मोदी और मैथिली ठाकुर सहित समारोह में मजूद सभी लोग हंस पड़े।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैथिली ठाकुर ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी वीडियो भी शेयर किया। उस वीडियो में मैथिली ठाकुर बोल रही हैं, “मैं आज आपसे (पीएम से) मिली। मैं बहुत खुश हूं।”
जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही थी तब भी पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर का एक भजन शेयर करते हुए उसकी प्रशंसा की थी। समारोह से पहले मैथिली द्वारा गाए गए एक लोकप्रिय राम भजन को भी शेयर किया था। आपको बता दें कि मैथिली ठाकुर बिहार के मधुबनी जिला की रहने वाली है। कम उम्र में ही उसने प्रतिभा से लोहा मनवाया है।