Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमभाजपा जिलाध्यक्ष के क्रेशर में उद्योग में तोडफ़ोड़ व मारपीट के सात...

भाजपा जिलाध्यक्ष के क्रेशर में उद्योग में तोडफ़ोड़ व मारपीट के सात आरोपी जेल दाखिल

  •  20 लाख की संपत्ति को आरोपियों ने पहुंचाई थी क्षति

  • कर्मचारियों पर किया था प्राणघातक वार सक्ती। चंद्रा क्रेशर उद्योग

सक्ती। नगझर रोड में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टक्कर के बाद युवक की मौत होने से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा क्रेशर उद्योग में घुसकर वहां तैनात कर्मचारियों से बुरी तरह मारपीट करने और दो पहिया व चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त करने व कार्यालय में तोडफ़ोड़ किए जाने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हें सक्ती जेल दाखिल करा दिया गया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत नगझर रोड में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं उनके छोटे भाई लोकेश चंद्रा द्वारा चंद्रा क्रशर उद्योग का संचालन किया जाता है। विगत 14 जनवरी की रात लगभग 8 बजे नगझर रोड में सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टक्कर के बाद सूरज सिदार निवासी नकझर की मौत को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने चंद्रा क्रशर उद्योग के भीतर और वहां आराम कर रहे कर्मचारियों से मारपीट करते हुए कार्यालय में तोडफ़ोड़ की और दो पहिया और चार पहिया वाहनों को बुरी क्षतिग्रस्त कर दिया था और लगभग 20 लाख के आसपास की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसके उपरांत क्रेशर उद्योग के सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार महिलांगे की रिपोर्ट पर मालखरौदा पुलिस ने अपराध क्रमांक 30/2024 आईपीसी की धारा 147 148 149 294 506 323 457 के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा थाना प्रभारी मालखरौदा को आरोपियों के गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी मालस्वरौदा राजेश चंद्रवंशी के द्वारा सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राठौर तथा अन्य स्टाफ के साथ  सात आरोपियों को आज 17 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल में दाखिल किया गया है। मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपियों में कुमार सिदार पिता सोनसाय उम्र 28 साल, बलदेव सिदार पिता ननकी उम्र 25 साल, चैतू राम सिदार पिता सीदारु सिदार उम्र 44 साल, अजय कुमार सिदार पिता लाल सिदार उम्र 23, राहुल सिदार पिता रील सिंह सिदार उम्र 23 साल, ज्योति लाल सिदार पिता छोटेलाल सिदार उम्र 26 साल सभी निवासी नगझर तथा रोहित सिदार पिता मनीराम उम्र 33 साल निवासी नवापारा थाना मालखरौदा जिला शक्ति शामिल हैं।

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

Rahul Kumar Agrawal

Nagar Palika, Agrasen Complex, Sakti, C.G.
Mobile : 9329881211, 9589123456
saktitimes626@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments