मालिक ने कहा-मानव तस्करी के मामले में फँसाने और वाहन जब्त करने की धमकी देकर की अवैध वसूली, एसपी से हुई शिकायत वाहन
सक्ती (सक्ती टॉप न्यूज)। वाहन मालिक समेत 33 ग्रामीणों ने नगरदा टीआई पर लगभग 38 हजार रूपये की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाकर एसपी एमआर आहिरे से शिकायत करते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
वाहन मालिक दुर्गेश राठौर ने एसपी श्री आहिरे को सौंपे गए शिकायत पत्र में बताया है कि वह गांव के लोगों को चाम्पा स्टेशन लेने गया था। जहां से वे लोग गांव लौट रहे थे, तभी नगरदा थाना के पास टीआई सुनीता नाग बंजारे ने वाहन रूकवाकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे काम के लिए दूसरी जगह गए थे और हड़ताल होने की वजह से गांव लौटने के लिए कोई साधन नहीं मिल सका, जिसके बाद गांव के दुर्गेश राठौर को उन्होंने वाहन समेत उन्हें ले जाने के लिए बुलाया।
पूछताछ के बाद टीआई सुनीता नाग बंजारे वाहन मालिक से 5 हजार और वाहन में सवार लोगों से 2-2 हजार की मांग करने लगी। नहीं देने पर गाड़ी को जाने नहीं देने और मानव तस्करी के आरोप में फंसाने की धमकी भी दी गई। रात होने की वजह से टीआई सुनीता नाग बंजारे ने प्रार्थी को पुलिस थाना की छत में बुलवाया और मुंशी के हाथों रकम देने की बात कही। इसके बाद प्रार्थी दुर्गेश राठौर ने मुंशी के हाथों 38 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया गया और इसका रसीद नहीं दिया गया।
जब रसीद की मांग की तो पुलिस द्वारा रसीद बाद में देने की बात कही गई और नहीं दिया गया। फिलहाल, मामले में एसपी से शिकायत की गई है और जांच की मांग की गई है।
टीआई सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। देर रात थाने के सामने से एक गाड़ी गुजर रही थी, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं बच्चे, युवक बैठे थे, जिसे देखकर वाहन रूकवाया गया और पूछताछ करने पर पता चला कि वे दूसरे राज्य से काम कर वापस लौट रहे हैं। मामले में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई उपरांत मजदूरों को उनके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है।