नैला जांजगीर । जांजगीर नगर के तलवापारा, राठौर भवन में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ है हनुमान जी के मंदिर से पूजा अर्चना कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए भीमा तालाब में वरुण आवाहन एवं ग्राम देवताओं का पूजन किया गया, इस शोभायात्रा में नगर के सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुषों सहित युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।
आचार्य द्वारा वेद मंत्रो के साथ देवी देवताओं का आवाहन एवं पुराण की पूजा संपन्न कराई गई , श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन भागवत महात्मय अर्थात षड़आधायी का सरस वर्णन करते हुए, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भागवत आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने श्रोताओं को बताया कि , श्रीमद् भागवत मनुष्यों को भागवत पारायण बनाने के लिए एक सर्वश्रेष्ठ सत्कर्म है । भागवत की कथा में अपने अस्तित्व से मिलने की एक नियति छिपी हुई है, जैसे छोटे से बी के अंदर एक अंकुरण छिपा हुआ रहता है । भागवत की नियति ब्रह्म होना है, यह परम चेतना को जागृत करने वाली दिव्य तरंग है । कथा श्रवण करने से विषैली बुद्धि का नाश होता है, और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है ।
आचार्य ने बताया कि, इसी भागवत कथा रूपी सत्कर्म को करने से, भक्ति देवी के दोनों बेटे ज्ञान और वैराग्य की जरावस्था दूर हुई थी l भयानक प्रेत योनि में पड़ा हुआ धुंधकारी जिसे गया जी में श्राद्ध करने के बाद भी प्रेतत्व से मुक्ति नहीं मिली , किंतु श्रीमद् भागवत कथा सत्कर्म करने से उसे सद्गति मिली । राजा परीक्षित को श्रृंगी ऋषि ने श्राप दिया, की सातवें दिन तक्षक नाग के डस देने से तुम्हारी मृत्यु होगी, ऐसे राजा परीक्षित को भी भागवत रूपी सत्कर्म के आश्रय लेने से भगवान की शरणागति मिली थी । इस कलयुग में जीवों के काल रूपी सर्प के मुख का ग्रास होने के त्रास को नाश करने शास्त्र ही है, इसे पंचम वेद भी कहा गया है l भागवत देव दुर्लभ भी है, किंतु मनुष्यों के जन्म जन्मांतर के पुण्य अर्जित होने पर परम सौभाग्य बस भागवत प्राप्त होता है l भागवत पुरुषार्थ का ही नहीं यह सौभाग्य का विषय है ।
प्रथम दिन श्रीमद् भागवत कथा श्रोताओं को, कथा अमृत श्रवण के साथ, मधुर संकीर्तन एवं जीवंत झांकियां का दर्शन प्राप्त हुआ, श्रोताओं के लिए यज्ञ स्थल पर भंडारा की व्यवस्था की गई है भागवत कथा महोत्सव केआयोजक श्रीमती सीमा विनीत राठौर, एवं श्रीमती राजेश्वरी सुनीत राठौर द्वारा अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील की गई है ।