सक्ती। देश के प्रसिद्ध अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, लोकार्पण को लेकर शक्ति शहर सहित पूरे क्षेत्र में लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा राम भक्त जहां इस दिन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं शक्ति नगर के धर्म प्रेमी, युवा समाजसेवी, राम भक्त चिराग अग्रवाल लल्ली एवं हिमांशु सिंघल ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से भव्य बाइक रैली का आयोजन शक्ति शहर के थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से होगा, जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए प्रभु श्री रामचंद्र जी के जय घोष के साथ वापस श्री राम मंदिर शक्ति पहुंचेगी, तथा यात्रा मार्ग में जहां जगह-जगह राम भक्त इस रैली में शामिल होकर प्रभु श्री रामचंद्र जी का दीदार करेंगे तो वहीं रैली को लेकर युवाओं में भी भारी उत्साह है.
शहर सहित आसपास के क्षेत्र एवं पूरे जिले से राम भक्त इस बाइक रैली में शामिल होंगे, चिराग अग्रवाल लल्ली ने बताया कि यह बाइक रैली थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, अग्रसेन चौक, गौरव पथ मार्ग बुधवारी बाजार गुरुद्वारा मार्ग, हटरी चौक, हॉस्पिटल रोड, होते हुए श्री राम मंदिर पहुंचेगी तथा राम मंदिर में भी इस अवसर पर भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा-अर्चना एवं भजन-कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, साथ ही शक्ति शहर में इस मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे क्षेत्रवासी अपने घरों में भी श्री राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे, राम भक्त चिराग अग्रवाल ने सभी राम भक्तों को अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों के साथ 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर पहुंचने की अपील की है.
अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों के साथ 22 जनवरी को सुबह 9:00 बजे थाना चौक स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर पहुंचने की अपील की है, वही श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट शक्ति में भी दिन भर 22 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा मंदिर ट्रस्ट भी शहर की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को गति देगी शक्ति की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी 22 जनवरी के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए शहर के नवयुवकों को जिम्मेदारी दी गई है, तथा मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम भक्त चिराग अग्रवाल लल्ली, हिमांशु सिंघल, एवं सोनू अग्रवाल महाकाल को मंदिर परिसर में समस्त कार्यक्रमों के लिए अधिकृत करते हुए सभी के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रमों को संपन्न करवाने की बात कही है, तथा श्री रामचंद्र मारवाड़ी पंचायती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं सचिव प्रदीप अग्रवाल नटू द्वारा बताया गया है कि अयोध्या धाम में बनने वाला भव्य राम मंदिर हम सभी के लिए गौरव की बात है, तथा शक्ति के श्री राम मंदिर में पूरे शहर तथा क्षेत्र वासियों की गरिमामय उपस्थित से इस कार्यक्रम को और अधिक यादगार बनाया जाएगा